T20 World Cup: न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ प्लेइंग-11 में किसको मिलेगी जगह

टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपना पहला मुक़ाबला हारने के बाद भारतीय टीम अपना दूसरा मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 31 अक्तूबर को खेलेगी। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेले गए मुक़ाबले में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक था, इस कारण न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुक़ाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बदलाव देखने को मिल सकता है।

Indian Cricket Team

इंडियन क्रिकेट फ़ैन्स को यह उम्मीद थी की भारतीय टीम पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन करेगी और पाकिस्तान को हरा कर अपना पहला मुक़ाबला जीतेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब भारत का अगला मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ है, जिसके ख़िलाफ़ विश्व कप मैचों में भारत का रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं है। भारत इस मुक़ाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी, जिसके लिए भारतीय टीम ख़ूब प्रैक्टिस कर रही है, जिसकी कुछ फ़ोटो बीसीसीआई (BCCI) ने ट्विटर पर शेयर की है।

इस फ़ोटो में खिलाड़ी चाक-चार के ग्रुप में प्रैक्टिस करते नज़र आ रहे हैं। आईपीएल-14 (IPL-14) में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शार्दुल ठाकुर भी इस फ़ोटो में नज़र आ रहे हैं। शार्दुल की मौजूदा फ़ॉर्म देखते हुए न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जाले वाले मुक़ाबले में उनका खेलना तय माना जा सकता है।

Hardik Pandya

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में अनुभवी गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाज़ी भी बिलकुल लय में नहीं नज़र आई और अपने 4 ओवर के स्पेल में भुवनेश्वर ने 54 रन दिए। भारयीय टीम के हरफ़नमौला खिलाड़ी हार्दिक पांडया भी बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और उन्होने 8 गेंदों पर सिर्फ 11 रन ही बनाए। दोनों खिलाड़ियों के इस ख़राब प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेइंग-11 से निकाला जा सकता है। भुवनेश्वर कुमार की जगह आर अश्विन और हार्दिक पांडया की जगह शार्दुल ठाकुर या ईशान किशन को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता हैं। 

यह भी पढ़ें- भारत अब भी जीत सकता है T20 World Cup 2021: सुनिल गावस्कर

LIVE TV