दिल्ली : भारतीय राजनयिक के हाथों से फ़ोन ले उड़ा बदमाश
नई दिल्ली। राजधानी में बदमाशों का खौफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई घटना सुनने को मिल ही जाती है। लेकिन इस बार तो झपटमारों ने हद ही कर दी। उनका ताज़ा शिकार संयुक्त राष्ट्र में भारत के परमानेंट मिशन के फर्स्ट सेक्रेटरी एनम गंभीर बनी हैं।
दरअसल, न्यूयॉर्क में तैनात राजनयिक गंभीर छुट्टी में अपने घर आयी हुई हैं और शनिवार की रात को डिनर के बाद अपनी मां के साथ घर के बाहर टहल रही थी। तभी झपटमारों ने पहले तो एनम गंभीर से जगह के बारे मे जनकारी पूछी और उसके बाद उनका फोन झपटते हुए मौके से नौ दो ग्यारह हो गया।
एनम के पिता जगदीश कुमार गंभीर ने कहा कि उस आईफोन में यूएस में रिजस्टर्ड कराया गया सिम कार्ड था और उसमें बेहद संवेदनशील डॉक्यूमेंट्स थे। दिल्ली में रोजना इस तरह की छपटमारी के चौबीस मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- कश्मीर : विशेष वार्ताकार ने किया कुपवाड़ा जिले का दौरा
दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने माना कि झपटमारी दिल्ली में कानून व्यवस्था की चिंता का एक बड़ा मुद्दा है और उसके दोषी का और कड़ी सज़ा दिए जाने की जरुरत है।
शहर में झपटमारी सैकड़ों केस
इस साल शहर के अंदर 30 नवंबर तक कुल 7,870 केस झपटमारी के केस दर्ज कराए गए हैं। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, सिर्फ 4,154 मामले ही सुलझाए जा सके।
पाकिस्तान को टेररिस्तान बताकर चर्चा में आई थी एनम
34 वर्षीय भारतीय विदेश सेवा अधिकारी एनम गंभीर उस वक्त सुर्खियों में आयी जब उन्होंने सितंबर के महीने में संयुक्त राष्ट्र की आम सभा के दौरान इस्लामाबाद को मुंहतोड़ जवाब देते हुए, पाकिस्तान को टेररिस्तान करार दिया था।
देखें वीडियो:-