वुमेन्स डे पर जन्मी भारतीय टीम की कैप्टन, ऐसे बनाई पहचान

नई दिल्लीः भारतीय टी20 टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर का आज जन्मदिन है. हरमन के जन्मदिन के साथ आज महिला दिवस भी है. हरमन ने अपने परिवार के साथ देश का नाम भी ऊंचा किया है. हरमनप्रीत का जन्म 8 मार्च 1989 में पंजाब के मौगा में हुआ था. उनके पिता सतिंदर सिंह भी खिलाड़ी थे. हरमन मध्यक्रम की बल्लेबाज हैं. हरमनप्रीत ने 20 साल की उम्र में क्रिकेट में डेब्यू किया था.

हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत टीम इंडिया के पूर्व बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग को अपना आदर्श मानती हैं और उनके ‘बॉल देखो, हिट करो’ के फॉर्मूले का पूरा उपयोग करती हैं. हरमनप्रीत ने अपना पहला वनडे 2009 में खेला. 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में शतक बनाकर महिला क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई.

साल 2013 में हरमनप्रीत ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी. साल 2016 में हरमनप्रीत को मिताली भारतीय टी20 टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों में 171 रनों की पारी खेली थी.

हरमन को  अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. हरमनप्रीत का जिस दिन जन्म हुआ था, उस वक्त उन्हें एक शर्ट पहनाई गई थी, जिसके ऊपर गुड बैटिंग प्रिंट था. परिवार का मानना है कि शायद उस शर्ट ने ही हरमन को यहां तक पहुंचाया है.

हरमनप्रीत पंजाब पुलिस में डीसीपी के पद पर भी आसीन हैं. एक मार्च 2018 को उन्होंने पंजाब पुलिस ज्वॉइन की. इससे पहले हरमनप्रीत को पश्चिम रेलवे उनके पद पर बनाए रखना चाहता था, जहां वह कार्यालय अधीक्षक के रूप में काम कर रही थीं.

 

LIVE TV