pragya mishra
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार संख्या बढ़कर देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1.32 लाख के पार चली गयी है, जो कि कल की तुलना में 1,441 अधिक है।साथ ही 24 घंटे में 20 लोगों की मौतें भी हुई हैं।

सूत्रों के अनुसार, देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में इजाफा ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है।बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,32,457 हो गई है जो कि कल की तुलना में 1,441 अधिक है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना की वजह से 20 लोगो कि मौत हुई है।महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,25,519 लोगों की मौत हुई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिल रही है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए कोरोना रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 400 मामले सामने आए हैं।वहीं इस दौरान एक मरीज की मौत भी हो गई। बता दें कि इस समय दिल्ली में कोरोना के 1960 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 8548 टेस्ट हुए, जिसमें से 400 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दिल्ली में संक्रमण दर 2.92 फीसदी रही और 381 मरीजों ने कोरोना को मात दी व एक मरीज की मौत हुई।
बताया जा रहा कि बीते 24 घंटों में मुंबई में कोरोना के 420 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 79 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि मंगलवार को मुंबई में 235 मामले दर्ज किए गए थे। हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।