‘पितामह’ ने कही बड़ी बात, भारत बढ़ रहा उज्ज्वल भविष्य की ओर और…

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश केंद्रीय बजट को सराहा और ‘आम आदमी की बेहतरी के साथ विकास करने के लिए’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की।

लालकृष्ण आडवाणी

आडवाणी ने एक बयान में कहा, “बजट से मुझे खुशी हुई कि मेरी पार्टी, भाजपा आम आदमी की बेहतरी (ह्यूमन फेस) के साथ आर्थिक वृद्धि की ओर बढ़ रही है। मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि भारत उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रहा है।”

यह भी पढ़ें:- बजट : कांग्रेस ने की जमकर आलोचना, स्वास्थ्य योजना को बताया ‘जुमला’

उन्होंने मोदी और जेटली, दोनों नेताओं की एक ऐसा बजट पेश करने के लिए सराहना की ‘जो असाधारण रूप से आकांक्षाओं को संवेदना से जोड़ता है।’

यह भी पढ़ें:- हर बाल यौन उत्पीड़न का जवाब मौत की सजा नहीं : केंद्र

उन्होंने कहा, “मुझे पहले का ऐसा कोई बजट याद नहीं जिसमें अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों और लोगों के कल्याण के लिए ऐसे ऊंचे लक्ष्य और प्रतिबद्धता तय की गईं हों। मैं भारत को बढ़ाने और भाजपा को गौरवांवित करने के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को बधाई देता हूं।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV