India Corona : 41 हजार से अधिक मामले, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की टेस्टिंग जारी

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,649 नए मामले सामने आए हैं। इन 24 घंटों में 593 लोगों की मौत हुई है। इन नई मौतों के बाद कुल मौतें की संख्या 4,23,810 है। वहीं, ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 7 लाख 81 हजार 263 हो गई हैं। जबकि देश में एक्टिव केस घटकर 48920 हो गए हैं।

Covid-19 crisis: Malls roll out red carpet but crowds missing on Day One |  Business Standard News

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकडों के मुताबिक, देश में अब तक टीके की 46 करोड़ 15 लाख 18 हजार 479 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। शुक्रवार को टीके की 44,38,901 खुराक दी गई। मंत्रालय के अनुसार, 18-44 आयु वर्ग के लोगों में कल 20,96,446 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई जबकि 3,41,500 लोगों ने दूसरी खुराक ली।

इसी के साथ ही देश में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष वैक्सीनेशन सत्र में अब तक 2.27 लाख से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है। तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 78 हजार 838 गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन की डोज़ लगाई गई है।

उधर, उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 टेस्टिंग के लिए यात्रियों के सैंपल्स लिए जा रहे हैं। केरल और महाराष्ट्र सहित ऐसे ज़िले या राज्य जहां कोविड के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, वहां से आने वाले लोगों की टेस्टिंग की जा रही है।

LIVE TV