India Corona : देश में 40 हजार से अधिक मामले, कई राज्यों में आज से स्कूल खुले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 40,134 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, 36,946 रिकवरी हुईं है, अब कुल 3,08,57,467 लोगों की रिकवरी है। इस संक्रमण से बीते 24 घंटे में 422 लोगों की मौत हुई है। इन नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,24,773 है। वहीं देश में सक्रिय मामले मामलों की संख्या 4,13,718 है। भारत में कोरोना के कुल मामले 3,16,95,958 है।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 17,06,598 वैक्सीन लगाई गईं है। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 47,22,23,639 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब 97.35 फिसदी है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.81 प्रतिशत है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,28,984 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 46,96,45,494 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

कई राज्यों में आज से स्कूल खुले

पंजाब में आज से सभी कक्षाओं के स्कूल खुल गए हैं। लुधियाना में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया, हमारा स्कूल डबल शिफ्ट में चल रहा है। आज 40% बच्चे आए हैं। बच्चों और उनके माता-पिता में बहुत उत्साह है। हम कोरोना के नियमों का पालन कर रहे हैं। वहीं, अमृतसर में एक स्कूल की 5वीं कक्षा की छात्रा ने बताया, “हमें शिक्षक ने बताया है​ कि स्कूल में किसी से हाथ नहीं मिलाने हैं और दूरी बनाकर रखनी है। स्कूल आकर बहुत अच्छा लग रहा है। छत्तीसगढ़ में भी आज से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। एक छात्रा ने बताया, हम बहुत दिन बाद स्कूल आ रहे हैं इसलिए मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। ऑनलाइन क्लास लेकर बहुत बोर हो गई थी।

LIVE TV