इंडिया ब्लॉक अगले महीने भोपाल में करेगा ये, सीट-बंटवारे पर माथापच्ची जारी

विपक्षी इंडिया गुट ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के भोपाल में अपनी पहली संयुक्त सार्वजनिक रैली आयोजित करने का फैसला किया है। सार्वजनिक रैली के दौरान, भारत गठबंधन बढ़ती कीमतों, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और जाति जनगणना से संबंधित मुद्दों को उठाएगा।

बुधवार को इंडिया एलायंस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बैठक को सार्थक और सकारात्मक बताया। यह घटनाक्रम इंडिया ब्लॉक की समन्वय समिति की बुधवार को हुई पहली बैठक के बाद आया। यह बैठक ऐसे समय में आयोजित की गई थी जब डीएमके (जो कि इंडिया ब्लॉक का भी हिस्सा है) नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर विवाद चल रहा था। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि समन्वय समिति सीट बंटवारे के निर्धारण की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करने का फैसला करेगी. उन्होंने कहा कि समिति ने देश के विभिन्न हिस्सों में संयुक्त सार्वजनिक बैठकें आयोजित करने का भी निर्णय लिया है।

वेणुगोपाल ने कहा, “समन्वय समिति ने सीट-बंटवारे के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया। यह निर्णय लिया गया कि सदस्य दल बातचीत करेंगे और जल्द से जल्द (सीट-बंटवारे) पर फैसला करेंगे।” बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में पहली सार्वजनिक बैठक होगी। बैठक में मौजूद पार्टियां जाति जनगणना का मुद्दा उठाने पर सहमत हुईं, ”कांग्रेस नेता ने कहा।

LIVE TV