

साल के आखिरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर नजर गड़ाए टीम धवन श्रीलंका के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबानों से भिड़ेगी। इस दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल छह अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए यह वनडे ही नहीं, बल्कि इसके बाद खेले जाने वाली टी20 सीरीज भी बहुत ज्यादा अहम है। सभी मुकाबलों कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
- मैच रविवार को प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा। मुकाबला 3:00 बजे से शुरू होगा। मतलब टॉस 2:30 पर होगा।
- तीनों ही मैचों का प्रसारण Sony नेटवर्क के चैनलों पर होगा।
- भारत-श्रीलंका सीरीज को SonyLIV App और वेबसाइट पर सीधे देख सकते हैं।
संभावित प्लेइंग 11:
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल