T20 World Cup : हार्दिक चले तो IND vs NZ मैच में बढ़ सकती है परेशानी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज वर्चुअल नॉकआउट मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच शाम 7.30 बजे दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया उसी प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतर सकती है जिसके साथ वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरी थी। हार्दिक पांड्या भी यह मैच खेल सकते हैं। यह सभी प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं। हार्दिक के खेलने से न्यूजीलैंड(IND vs NZ) को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

गौरतलब है कि हार्दिक पिछले कुछ सालों में टी-20 क्रिकेट में शानदार हिटर्स में से रहे हैं। वह इस छोटे फॉर्मेट में छक्के लगाने में काफी ज्यादा माहिर हैं। वह हर 12 गेदों पर छक्के लगाते हैं। यही नही टी-20 अंतरराष्ट्रीय के अलावा आईपीएल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी समेत तमाम टी-20 टूर्नामेंट शामिल हैं। वह इस छोटे प्रारूप में छक्के लगाने के मामले में सबसे कामयाब भारतीय बल्लेबाज हैं।

इस लिस्ट की बात की जाए तो इसमें दूसरे नंबर पर यूसुफ पठान और तीसरे नंबर पर युवराज का नाम शामिल है। यह दोनों हर 14 गेदों पर छक्के जोड़ते हैं। आज के मैच में अगर हार्दिक ने यही आक्रामक अंदाज न्यूजीलैंड(IND vs NZ) के खिलाफ दिखाया तो कीवी टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हार्दिक बीत कुछ समय से चोट से जूझने के बाद अब पूरी तरह से फिट है। उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में जमकर गेंदबाजी भी की है।

LIVE TV