IND vs ENG: टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में दिखेगा ‘करो या मरो’ का मुकाबला, जाने क्या होगी भारत की संभाविक टीम

भारत और इंग्लैड के बीच चल रहे टी-20 सीरीज में दोनों टीमें दो दो मैच जीत चुकी है. और आज सीरीज का अंतिम मैच  अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में विजेता टीम सीरीज को भी अपने नाम कर लेगी। यह मैच दोनो टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। अगर भारत यह मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लेती है तो भारत लगाता 6 सीरीज जीत जाएगी। भारत नवंबर 2019 के बाद से 5 टी-20 सीरीज जीत चुका है।

केएल राहुल के खराब प्रदर्शन को देखते हुए विराट कोहली ओपनिंग के लिए रोहित के साथ ईसान किशन को चुन सकते है।राहुल ने शुरू के तीन मैचों में बस 1 रन बनाए थे लिए शायद उन्हें आखिरी मैच में आराम दिया जा सकता है। वहीं ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। वो चोट के कारण चौथे मैच में नहीं थे। इस बदलाव के अलावां किसी बदलाव का कम आसार है। वहीं चौथे टी-20 में सूर्यकुमार यादव ने अपनी डेब्यू पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाए और सबका दिल जीत लिया। वे एक बार फिर आखिरी मैच में टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।     

भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा, ईशान किशन/शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर/युजवेंद्र चहल।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11

जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान/सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम करन/मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल रशीद।

LIVE TV