
भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को पहला टेस्ट मैच शुरू हो गया। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। यानी टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी। भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की वापसी हो रही है। कप्तान कोहली ने कुलदीप यादव की जगह बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को टीम में शामिल किया है।

जसप्रीत बुमराह का भारत में यह पहला टेस्ट है। इससे पहले तक उन्होंने अपने सभी 17 टेस्ट मैच विदेशी धरती पर खेले थे। बुमराह ने 17 टेस्ट मैचों में 79 विकेट चटकाए हैं, जिसमें पांच 5 विकेट हॉल और एक हैट्रिक शामिल है। इंग्लैंड की पारी की शुरूआत ओपनर रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिबली ने की। रोरी बर्न्स 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अश्विन की गेंद पर पंत ने कैच आउट किया। डैनियल लॉरेंस बिना खाता खोले ही बुमराह की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 57 ओवर में 2 विकेट पर 120 रन बना लिए थे। सिबली (53) और जो रूट (45) खेल रहे हैं।
ये हैं टीम
भारत- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, जसमीत बुमराह और शाहबाज नदीम
इंग्लैंड- रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, जेम्स एंडरसन