IND vs AUS: कैसे जीती हुई बाजी हार गए कप्तान कोहली? खुद ही बताया कारण

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में चल रहे डे-नाइट टेस्ट मैच (Day/Night Cricket) में यह बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि भारत के हाथ हार लगेगी। सभी कुछ भारत के हाथ में ही था लेकिन जब बारी आई दूसरी पारी की तो उसमें भारतीय बल्लेबाजों ने असंतोषजनक प्रदर्शन किया जिसके कारण भारत को बुरी बार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ कुल 04 मैचों वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से पीछे हो गई है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले ही टेस्ट मैच में हार को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि, “इस हार को शब्दों में बयान करना मुश्किल है। हमने जब तीसरे दिन मैच की शुरुआत की तब हमारे पास 60 रन की बढ़त थी, लेकिन उसके बाद हमारी बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई। हमने पहले दो दिन काफी अच्छी क्रिकेट खेली और अच्छी स्थिति में भी थे, लेकिन सिर्फ एक घंटे में हमने सबकुछ गंवा दिया और सच में निराश करने वाला है। “

इसी के साथ टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि, “हमने दूसरी पारी में अपनी बल्लेबाजी पर्याप्त इरादा नहीं दिखाया। ये कुछ ऐसा है जिससे हमें सीखने की जरूरत है। गेंदबाजों ने पहली पारी में भी इसी तरह से उसी क्षेत्र में गेंदबाजी की, लेकिन तब हमारी मानसिकता रन बनाने की थी। कुछ अच्छी गेंदें थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उसमें कुछ खास था। बस माहौल ऐसा बन गया था जहां रन बनाना मुश्किल था। “

विपरीत खड़ी टीम के गेंदबाजों को लेकर कोहली ने कहा कि, ” ये दोनों का संयोजन था जहां हमारे इरादे में कमी थी और गेंदबाजों ने सही जगह गेंदबाजी की। हम इससे सीखते हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। वहीं शमी के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें तेज चोट लगी है और वो अपना हाथ उठाने में भी समर्थ नहीं हो पा रहे हैं। उनका स्कैन किया जाएगा फिर पता लगेगा कि उनकी चोट कितनी गहरी है। भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा।”

LIVE TV