लिस्ट के साथ तय हुई मोटा पैसा जमा करने वालों पर कार्रवाई की तारीख

बैंकों में मोटा पैसानई दिल्ली: बीते साल हुई नोटबंदी के बाद बैंकों में मोटा पैसा जमा करने वालों के लिए आने वाला साल मुश्किलें ला सकता है। आगामी जनवरी महीने से नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा की गई रकम का हिसाब नहीं दिया था, उन लोगों को नोटिस भेजा जाएगा।

आयकर विभाग जनवरी से उन आयकरदाताओं का पूर्ण आंकलन शुरू करेगा, जिन्होंने नोटबंदी के बाद बैंकों में मोटा पैसा जमा कराया, लेकिन अभी तक अपना आयकर रिटर्न जमा कराने में विफल रहे हैं।

विभाग के लिए नीतियां बनाने वालें केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कर अधिकारियों से कहा है कि ऐसी इकाइयों को नोटिस भेजने का काम 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाए। आयकर नोटिसों का जवाब मिलने के बाद विभाग इन लोगों के खिलाफ पूर्ण आकलन की प्रक्रिया शुरू करेगा।

यह भी पढ़ें : चुनावी रंग में बदलेंगी भारत माता, नए रूप में लाएगी भाजपा!

सीबीडीटी ने कर अधिकारियों से कहा है कि वे इन लोगों को ई-मेल या डाक के जरिये नए नोटिस भेजें। ये नोटिस आयकर कानून (आकलन से पहले जांच) की धारा 142(1) के तहत जारी किए जाएंगे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, जिन लोगों ने अपने कालेधन को सफेद कर दिखाने और कर चोरी का प्रयास किया है उनके खिलाफ अभियोजन चलाया जाएगा। यह कार्रवाई विभाग ने इसी साल शुरू किए स्वच्छ धन अभियान के तहत की जा रही है। जिससे नोट बैन के बाद ब्लैक मनी के मामलों पर अंकुश लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : पेड़-पौधे लगाने से पहले जान लें ये नियम, खुशियों से भर जायेगा जीवन  

18 लाख लोगों पर हो सकती है कार्रवाई

आंकड़ा विश्लेषण और स्वच्छ धन अभियान के आनलाइन सत्यापन के पहले चरण के तहत जुटाई गई सूचनाओं के आधार पर 18 लाख लोगों की सूची बनाई गई है, जिन्होंने नोटबंदी की अवधि 8 नवंबर से 30 दिसंबर, 2016 के दौरान अपने बैंक खातों में उल्लेखनीय नकदी जमा कराई है, लेकिन उन्होंने अभी तक 2017-18 के आकलन वर्ष के लिए आयकर रिटर्न जमा नहीं कराया है।

LIVE TV