बीबीसी के दिल्ली-मुंबई दफ्तरों पर आयकर विभाग ने छापेमारी, वित्तीय अनियमितता के हैं आरोप

दिल्ली और मुंबई के बीबीसी के दफ्तर पर मंगलवार सुबह आयकर विभाग ने छापेमारी की, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम अभी भी दफ्तर में मौजूद है। सूत्रों ने ये भी बताया कि दफ्तर में कर्मचारियों के फोन भी जमा करवा लिए गए हैं।

किसी से नहीं हो रहा संपर्क
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दफ्तर के सभी कर्मचारियों को एक कमरे में ही रखा गया है, वहीं मुंबई के बीबीसी दफ्तर में किसी से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। दावा किया जा रहा है कि विभाग के अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का बैकअप लेंगे और फिर इसे वहां के लोगों को वापस लौटा देंगे। सूत्रों का दावा है कि आयकर विभाग ने कर चोरी की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में एक ‘सर्वे ऑपरेशन’ शुरू किया है।

गौरतलब है कि प्रसारक द्वारा 2002 के गुजरात दंगों और भारत पर दो-भाग के डॉक्यूमेंट्री को प्रसारित करने के कुछ सप्ताह बाद यह औचक कार्रवाई हुई। अधिकारियों ने बताया है कि विभाग कंपनी के कारोबारी परिचालन और उसकी भारतीय इकाई से जुड़े दस्तावेजों पर गौर कर रहा है। एक सर्वे के तहत, आयकर विभाग केवल कंपनी के व्यावसायिक परिसर की ही जांच करता है और इसके प्रवर्तकों या निदेशकों के आवासों और अन्य स्थानों पर छापा नहीं मारता है।

LIVE TV