मोहर्रम में ना हो कोई बवाल इसलिए प्रशासन ने उठाया यह कदम

रिपोर्ट- मुज़म्मिल दानिश

संभल। जनपद अति संवेदन शील होने के कारणों से सभी आला अधिकारी कड़ी नजर बनाए हुए है कहीं कोई चूक न हो जिससे मोहर्रम त्यौहार पर शांति व्यवस्था में खलल न पड़े। जनपद के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने पूरे जनपद में कड़ा संदेश देते हुए देर रात्रि तक शहर में विशेष कर संभल सदर में घूम घूम कर लोगों को संदेश दिया है कि किसी ने भी कोई गड़बड़ी की तो उसको बख्शा नहीं जाएगा। तीन थाना पुलिस ने 759 लोगों को पांच पांच लाख के मुचलका पाबंद कर 47करोड़  95 लाख रुपये से सभी को बांड किया गया है।

MAUHARRAM

सुरक्षा की दृष्टि से जनपद में मोहर्रम के त्यौहार को लेकर उचित पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई हैं। जनपद को 3 सेक्टर और 11 जोन में बांटा गया है। विशेष कर संभल कस्बा में 24 कैमरे लगाए गए हैं जिनसे असामाजिक तत्वों की निगरानी की जाएगी।

यह भी पढ़े: कुंभ की तैयारी पर महंथो ने की चर्चा, अखाड़ा परिषद सरकार के काम से नहीं है खुश

जिससे ज़रूरत पड़ने पर उनको गड़बड़ी करने पर गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में खुफिया एजेंसियों को भी एलर्ट कर दिया जिससे कहीं पर भी कोई गुंजाइश न बचे जो समाज में अशांति फैला सके। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एंटी सबा टीम, डाॅग स्काॅयड टीम आदि टीमों को लगाया गया है।

 

LIVE TV