बांग्लादेश में 50 फीसदी से ज्यादा महँगा हुआ पेट्रोल का दाम, भारत में पहली इस स्तर पर पहुंची कीमतें

बांग्लादेश में पहले से ही महंगाई की मार जनता झेल रही थी, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी ने महंगाई की दोहरी मार दी है । बता दे कि बांग्लादेश में पेट्रोल की कीमतों में 51.7 फीसदी और डीजल की कीमत में 42 फीसदी का इजाफा कर दिया गया। इसके साथ ही एक लीटर पेट्रोल की कीमत 130 रुपये या 108.46 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 114 रुपये या 95.11 रुपये हो गई है। वही पिछली बार बांग्लादेश सरकार ने कीमतों में बदलाव 2016 में किया था, जब सरकार ने कीमतें कम की थीं।

दूसरी तरफ भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 7 अगस्त से स्थिर हैं। देश में ईंधन तेल की कीमतों में एक महीने से अधिक समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 102.63 रुपये और 94.24 रुपये और कोलकाता में 106.03 रुपये और 92.76 रुपये है।

ऊंची कीमतों के बावजूद तेल कंपनियों को हो रहा नुकसान
हालांकि बांग्लादेश में ईंधन की कीमत भारत के कई शहरों से अधिक हो सकती है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि भारत में लंबे समय से ईंधन की लूट होती रही है। कोलकाता और बांग्लादेश में कीमतों की तुलना से पता चलता है कि पड़ोसी देश में 51 प्रतिशत से अधिक की ऐतिहासिक वृद्धि से पहले पेट्रोल 37 रुपये और डीजल 28 रुपये कम था। जबकि ऊंची कीमतों के बावजूद भारतीय तेल कंपनियों को पेट्रोल पर 13.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 24.09 रुपये प्रति लीटर का घाटा हो रहा है।

ईंधन की तस्करी शुरू : बांग्लादेश सरकार
बांग्लादेश की सीमा से लगे दुनिया के दूसरे देश भारत समेत जहां के दाम बढ़ाए गए हैं, वहां ईंधन की कीमतों में लगातार बदलाव कर रहे हैं। बांग्लादेश सरकार का दावा है कि देश में ईंधन की कम कीमत के कारण पड़ोसी देशों में ईंधन की तस्करी शुरू हो गई है। देश में तेल की कीमत भविष्य में और बढ़ सकती है।

LIVE TV