अब IMEI नंबर से छेड़छाड़ करना नहीं होगा आसान, ये नया नियम पहुंचाएगा जेल

IMEI नंबर से छेड़छाड़नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग IMEI नंबर को लेकर सख्ती में मूड में दिखाई दे रहा है। विभाग नंबर से छेड़छाड़ के संबध में नए नियम बनाने के लिए काम कर रहा है। जिसके बाद 15 अंको वाले मोबाइल के IMEI नंबर से छेड़छाड़ करना अपराध होगा और इसके लिए 3 साल की जेल की सजा भी हो सकती है।

यह भी पढ़े:-US: मोदी ने भरी हुंकार, कहा- सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन दुनिया ने किया, भारत सबसे शक्तिशाली

IMEI नंबर मोबाइल फ़ोन की पहचान होती है नए नियम से फर्जी नंबर के मामलो में रोक लग सकेगी और खोए हुए मोबाइल फोन की ट्रैकिंग करने में भी आसानी होगी।

विभाग ने बताया कि आए दिन फर्जी IMEI नंबर सामने आ रहे हैं जिसकी वजह से फोन को ट्रैक करना मुश्किल हो रहा है। इसलिए IMEI नंबर से छेड़छाड़ को टेलीग्राफ कानून के तहत लाने और इसे अपराध की श्रेणी में रखने पर विचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़े:-सुषमा के ‘वीडियो अटैक’ पर मीरा कुमार का तगड़ा पलटवार, एक झटके में कर दी सबकी बोलती बंद   

दूरसंचार विभाग के इस कदम से मोबाइल ट्रैकिंग नियम और भी सख्त हो जाएंगे जिससे मोबाइल सुरक्षा में और इजाफा होगा।

LIVE TV