IIT रुड़की के वैज्ञानिक प्रोफेसर ने बनाया ऐसा एप जिससे होगा सेकेंडों में कोरोना डिटेक्ट …

कोरोना वायरस की जांच तेजी से देशभर में हो रही है और इसलिए अबतक 21,000 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. लेकिन इनकी जांच में कम से कम 24 घंटों का वक्त लग जाता है. लेकिन अब आईआईटी रुड़की के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के वैज्ञानिक प्रोफेसर कमल जैन ने कोरोना की पहचान के लिए एक एप तैयार किया है. यह एप किसी भी व्यक्ति के एक्स-रे की जांच के आधार पर कुछ ही सेकेंड में कोरोना के पॉजिटिव या नेगेटिव होने की जानकारी देगा.

corona app

बताया गया है कि इस तरह के सॉफ्टवेयर का चीन में प्रयोग शुरू कर दिया गया है। हालांकि भारत में यह अपनी तरह का पहला दावा है। प्रोफेसर कमल जैन इससे पहले भी एक सॉफ्टवेयर बना चुके हैं, जो कोरोना संदिग्ध या पॉजिटिव के आसपास होने पर अलर्ट कर देता है।

Uttarakhand: विश्व पुस्तक दिवस पर जरुरी वस्तुओं के साथ खुलेंगी किताबों की दुकानें भी…

एक्स-रे की मदद से कोरोना की जांच से काफी सहायता मिलेगी

 

अब उन्होंने कोरोना जांच के लिए मोबाइल एप तैयार किया है। प्रोफेसर कमल जैन ने बताया कि इस एप का प्रयोग काफी आसान है। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति को कोरोना से ग्रसित होने का संदेह हो तो उसे अपनी छाती का एक्सरे कराना होगा।

 

 

इसके बाद यह सॉफ्टवेयर उस एक्स-रे को स्कैन करने के बाद डीप लर्निंग करेगा और यह बताएगा कि एक्स-रे रिपोर्ट वाले व्यक्ति में कोरोना के लक्षण हैं या नहीं। उन्होंने बताया कि देशभर में कोरोना टेस्ट की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में एक्स-रे की मदद से कोरोना की जांच से काफी सहायता मिलेगी।

 

डीप लर्निंग के द्वारा निष्कर्ष भी

 

प्रोफेसर कमल जैन ने बताया कि एप में कोरोना पीड़ित व्यक्तियों के एक्स-रे से संबंधित डाटा को फीड किया गया है। उन्होंने बताया कि इंटरनेट पर उपलब्ध कोरोना पीड़ितों से जुड़ी एक्स रे डिटेल को सॉफ्टवेयर में अपलोड किया गया है। संदिग्ध व्यक्ति के एक्स-रे को सॉफ्टवेयर में स्कैन करने के बाद यह एक्स-रे की न केवल मैचिंग करेगा, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से ज्यादा एडवांस तकनीक डीप लर्निंग के द्वारा निष्कर्ष भी प्रस्तुत करेगा।

 

LIVE TV