अगर आप भी हैं Royal Enfield के शौकीन, तो जल्द बुक करें 650cc बाइक

नई दिल्ली| रॉयल एन्फील्ड की बाइक Interceptor 650 और Continental GT 650 की बुकिंग शुरू हो गई है। अगर आप भी एन्फील्ड की बाइक के दीवाने हैं तो मात्र 5000 रुपये देकर बाइक को बुक कर सकते हैं। इन बाइक्स की बुकिंग के साथ ही दोनों बाइक के लांच होने को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर भी विराम लग गया है।

अगर आप भी हैं Royal Enfield के शौकीन, तो जल्द बुक करें 650cc बाइक

रॉयल एनफील्ड ने अपनी दोनों बाइक इंटरसैप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 को कुछ समय पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश कर दिया है। अमेरिकी बाजार में इन दोनों बाइक का कस्टम और क्रोम वेरियंट लांच किया गया है।

एनफील्ड ने अमेरिका में लांच की गई इन बाइक्स में रोड साइड असिस्टेंट फीचर भी दिया है। साथ ही तीन साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वॉरंटी का भी आॅफर ग्राहकों को दिया गया है।

बाहरी लुक की बात करें तो एनफील्ड ने लंबी दूरी को ध्यान में रखकर इन बाइक्स को डिजाइन किया है। इंटरसेप्टर 650 बाइक में 13.7लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है,और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।

लांच होने वाली बाइक्स में 648 सीसी पॉवर वाला पैरेलल-ट्विन, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है।

https://livetoday.online/sharad-pawars-prediction-on-lok-sabha-elections/309757

यह इंजन 7100 आरपीएम पर 47बीएचपी पॉवर और 4000आरपीएम पर 52 एनएम पीक टॉर्क जनेरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को नए 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

रॉयल एनफील्ड ने इंटरसेप्टर 650 का वजन 198 किलोग्राम और कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 का वजन 202 किलोग्राम रखा है।

LIVE TV