BJP कट्टर वोटर अगर वोट देते हैं तो तय कर लें कि कहां रहेंगे, तृणमूल विधायक ने दी धमकी

दिलीप कुमार

पश्चिम बंगाल में इन दिनों जोरों से राजनीतिक झड़प और हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले दिनों बीरभूमि में हिंसक घटना घटने के बाद राजनीतिक बयानबाजी आग में घी का काम कर रहा है। पांडेश्वर से तृणमूल विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने एक कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी समर्थकों को खुलेआम धमकी दे दी।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि कट्टर बीजेपी वोटर बाहर ना निकलें। उन्होंने जोर देते हुए अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि बीजेपी समर्थकों को डराएं और धमकाएं। उनसे कहें कि वो लोग वोट देने न जाएं। अगर वो लोग उसके बावजूद भी वोट देने जाते हैं तो तय कर ले कि वो कहां रहेंगे। यदि वोट देने नहीं जाते हैं तो हम समझेंगे कि वो सब हमारे समर्थन में हैं।

तृणमूल विधायक के द्वारा दिए गए इस बायन के एक वीडिओ क्लिप को बीजेपी बंगाल सहप्रभारी अमित मालवीय ने शेयर करते हुए चुनाव आयोग से चक्रवर्ती पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने राज्य की सीएम ममता बनर्जी की भी जमकर आलोचना की है और कहा कि ममता बनर्जी ऐसे विधायकों को संरक्षण दे रही हैं।

आपको बता दें कि बीरभूम के बोगटुई गांव में हुई हिंसा को लेकर सत्तारूढ़ टीएमसी और विपक्षी दलों के सदस्यों ने सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में हाथापाई की, जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सदन से वाकआउट कर दिया। विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद, भाजपा विधायकों ने बोगटुई मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की, जिनके पास राज्य में गृह विभाग भी है।

LIVE TV