मछली को झटका देने का आइडिया यमराज को लगा अच्छा, मास्टरमाइंड के छीन लिए प्राण

रिपोर्ट- अमर सदाना

छत्तीसगढ़। कोरबा में करंट की चपेट में आ जाने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। यह घटना उस वक्त घटी जब मृतक 16 वर्षीय धीरेंद्र यादव अपने दोस्तों के साथ मछली पकड़ने नाला के पास गया हुआ था और करंट लगाकर मछली मार रहे थे।

MAUT

कोहड़िया चारपारा निवासी 16 वर्षीय धीरेंद्र यादव दसवीं का छात्र था और उसकी मौत का कारण उसके परिजनों को भी नहीं पता था धीरेंद्र यादव अपने कुछ दोस्तों के साथ बस्ती के पास ही नाले में मछली पकड़ने गया हुआ था और जब मछली उनके हाथ तेजी से नहीं लग रहे थी तो धीरेंद्र और उसके दोस्तों ने मछली मारने के लिए विद्युत प्रवाह का सहारा लिया। नाला के पास पुराण पटेल नामक ग्रामीण के बॉडी पर टुल्लू पंप लगा हुआ था और वह टुल्लू पंप में लगे विद्युत तार को काटकर एक अलग से मछली मारने करंट का जाल नाले के पास गड्ढे में बिछाया था। इस दौरान धीरेंद्र करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

दोस्तों ने जिंदा समझ कर उसे घर लेकर गए। जहां पर कोई नहीं था फिर तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को भी नहीं थी और उसे घर पर ही विद्युत प्रवाह के चपेट में आ जाने की बात बताई गई थी।

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को संदेह हुआ और वह घटनास्थल पहुंचकर जांच करते कड़ाई से उनके दोस्तों से पूछताछ शुरू की गई तो घटनाक्रम की सारी बातें सामने आ गई।

यह भी पढ़े: पाकिस्तान की नई सरकार के इस फैसले को सुनकर खुशी से झूम उठा चीन

मृतक के पिता जागेश्वर यादव रोजी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है उसके दो बेटे हैं धीरेंद्र छोटा था घटना दिनांक को जागेश्वर एनटीपीसी काम करने गया था और उसकी पत्नी किसी काम से बाहर गई हुई थी और उसका बड़ा बेटा स्कूल गया हुआ था धीरेंद्र की मौत की खबर पता चली तो उनके होश उड़ गए।

LIVE TV