आईसीसी वनडे रैंकिंग : भारत को पछाड़ फिर बादशाह बनी दक्षिण अफ्रीका
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वनडे रैंकिंग में भारत को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। आईसीसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग से यह जानकारी मिली। दक्षिण अफ्रीका की टीम 52 मैचों में 6,244 अंक हासिल कर आईसीसी की वनडे टीमों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में मिली जीत के साथ ही टीम ने यह स्थान हासिल किया है।
पार्ल वनडे : डिविलियर्स का तूफानी शतक, द. अफ्रीका 104 रनों से जीता
भारत की क्रिकेट टीम एक स्थान फिसलते हुए दूसरे स्थान पर आ पहुंची है। उसके पास 50 मैचों में 5,993 अंक हैं।
भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-1 से मात देकर रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था।
डेनमार्क ओपन : शुरुआत करते ही दूसरे दौर में पहुंचे श्रीकांत और प्रणॉय
भारतीय टीम अब रविवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मैच दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।