भूख ने भूख पर किया वार, जनता हर कीमत पर सिलेंडर लेने के लिए है प्रतिबद्ध

पिछले सप्ताह रसोंई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये व्यापक वृद्धि देखने को मिला था। 19 मई 2022 यानी आज गैस आपुर्ति कंपनियों ने एकबार फिर से रसोंई गैस सिलेंडर के कीमत में वृद्धि किया है। घरों में इस्तेमाल होने वाले एक सिलेंडर के कीमत पर 3.50 रुपये का बढ़त देखने को मिला है। ताजा जानकारी के अनुसार अब दिल्ली में एक सिलेंडर का कीमत 1003 रुपये हो गया है।

आपको बता दें कि इस महीने में गैस के दामों में दूसरी बार बढ़त्तरी की गई है। राज्य के खुदरा विक्रेताओं की कीमत को लेकर जारी एक अधिसूचना के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में गैर रियायती 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत अब 1003 रुपये हो गई है। ये कीमतें 19 मई की सुब से ही लागू हो गई हैं।

दिल्ली में अगर 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के ताजा कीमत की बात करें तो 2,354 रुपये का हो गया है। चार बड़े मेट्रो शहरों में 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत सबसे ज्यादा महंगा कोलकाता में 1,029 रुपये तो वहीं चेन्नई में 19 किलोग्राम का सिलेंडर 2,507 रुपये पर चल रहा है।

गौरतलब है कि जिस तरह से गैस की कीमतों वृद्धि देखने को मिल रहा उसके हिसाब से यह सवाल उठता है कि ज्यादा भूखा कौन केंद्र सरकार या आम जनता ?

इस सवाल पर आम लोगों की राय है कि केंद्र सरकार ज्यादा भूखी है, क्यों कि वो अपने भूख के हिसाब से कर बढ़ाती जाती है, और आम जनता हर कीमत पर गैस लेने के लिए आमदा है। फिलहाल इस बार सरकार की भूख कम था, इसी लिए गैस के कीमत पर मात्र 3.50 रुपये की ही वृद्धि की है।

LIVE TV