लापता नेताओं की तलाश में सड़क पर उतरे सैंकड़ों लोग

रिपोर्ट- संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद। चुनाव के वक्त मतदाताओं की चौखट पर दिन -रात मत्था टेकने वाले नेता जीत के बाद अक्सर गायब ही रहतें है। ऐसे ही गायब भाजपा के नेताओं को तलाशने के लिए मुरादाबाद में लोगों ने अनोखा प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं के लापता होने का बैनर लेकर दर्जनों महिलाएं और पुरुष सड़कों पर उतर आए और लोगों ने नेताओं को तलाशने में मदद करने की अपील करते नजर आएं।

तलाश

सड़कों पर प्रदर्शन करते और सड़क जाम कर नारेबाजी कर रहें इन लोगों का आरोप है की चुनाव के बाद से इनके द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि गायब हो गए है। मुरादाबाद नगर निगम के अंतर्गत वार्ड -44 बलदेवपुरी के रहने वाले इन लोगों ने भाजपा पार्षद से लेकर मेयर, विधायक, राज्य मंत्री और सांसद के खिलाफ प्रदर्शन किया।

सड़कों पर प्रदर्शन कर रहें लोगों का आरोप है की सालों से उनके क्षेत्र की उपेक्षा की जा रहीं है और नेता चुनाव के वक्त ही नजर आते है। कटघर थाना क्षेत्र स्थित वार्ड-44 में मूलभूत सुविधाओं को लेकर स्थानीय लोग पहले भी कई बार शिकायत कर चुके है। लोगों का आरोप है की वार्ड के ज्यादातर हिस्सों में सड़कें टूटी हुई है और नालियों की सफाई हुए एक जमाना हो गया। साफ-सफाई न होने के चलते स्थानीय लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए कीचड़ और गंदगी के ढेर को पार करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से लेकर नेताओं तक अपनी शिकायतें पहुंचाई लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

स्थानीय लोगों का आरोप है की जब उनकी समस्याओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने जनप्रतिनिधियों से मिलने का प्रयाश किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।समस्याओं से परेशान होकर अब स्थानीय लोग सड़कों पर नेताओ के लापता होने का बैनर लेकर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़े: महाभारत से जुड़ा है गुरुगांव देवी मंदिर का इतिहास

बैनर पर भाजपा के मेयर विनोद अग्रवाल, स्थानीय भाजपा विधायक रितेश गुप्ता, सांसद कुंवर सर्वेश कुमार, राज्य मंत्री भूपेंद्र चौधरी और एमएलसी जयपाल सिंह की तस्वीरें लगाई गई है और इन नेताओं के लापता होने की जानकारी दी गयी है। बैनर लेकर प्रदर्शन कर रहें लोगों ने नेताओं के आवास पर जाकर प्रदर्शन करना चाहा तो पुलिस ने उनको रोक दिया जिसके बाद प्रदर्शन कर रहें लोग सड़क पर बैठ कर नारेबाजी करने लगें। मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल लोगों को सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्था सुचारू की।

LIVE TV