HUAWEI WATCH GT 2eलॉन्च हुई भारत में,बेहद ही कारगार साबित होगी…

Huawei ने एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में अपनी स्मार्टवॉच HUAWEI WATCH GT 2e को लॉन्च कर दिया है। हुवावे वॉच जीटी 2ई को अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों प्लेटफॉर्म से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। 15-28 मई के बीच प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को छह महीने की नो कॉस्ट ईएमआई मिलेगी। वहीं 21 मई से पहले खरीदने वालों को 3,990 रुपये की कीमत का ब्लूटूथ ईयरफोन भी मिलेगा।

HUAWEI WATCH GT 2e की कीमत और स्पेसिफिकेशन
हुवाव ने इस स्मार्टवॉच की कीमत 11,990 रुपये रखी है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 1.39 इंच की एमोलेड कलर डिस्प्ले है। इसके अलावा यह वॉच एंड्रॉयड 4.4 और आईओएस 9.0 से ऊपर वाली सभी डिवाइस को सपोर्ट करेगी। इसमें इन-बिल्ट जीपीएस है।

इसके अलावा वॉच में ब्लूटूथ 5.1, 4 जीबी स्टोरेज और किरिन ए1 प्रोसेसर दिया गया है। इस वॉच को पहनकर आप तैराकी भी कर सकते है। वाटरप्रूफ के लिए इसे 5ATM सर्टिफिकेशन मिला है। HUAWEI WATCH GT 2e की बैटरी लाइफ को लेकर 14 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है।
Uttarakhand: बैंगलुरु स्पेशल ट्रेन से हुई 1070 श्रमिकों की घरवापसी, कर्मचारियों ने ताली बजाकर स्वागत किया

इस वॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड्स और 15 प्रोफेशनल्स मोड्स मिलेंगे। स्मार्टवॉच में SpO2 सेंसर भी है जो कि शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा को बताता है। इस वॉच में ऑप्टिकल हर्ट रेट सेंसर भी मिलेगा। इसका अलावा एयर प्रेशर, स्लीप ट्रैक और स्ट्रेस मॉनिटर जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। वॉच में फाइंड फोन का भी फीचर है।

 

LIVE TV