बाबा के बाद ‘बेटी’ को भी लगी गंभीर बीमारी, जेल में ही होगा इलाज

बाबाअंबाला। साध्वियों से रेप के मामले में जेल की सजा काट रहे बाबा गुरमीत राम रहीम को जेल के भीतर परेशान करने वाली बीमारियों के बाद अब उनकी ‘मुंहबोली बेटी’ हनीप्रीत को भी एक गंभीर बीमारी ने जकड़ रखा है। हनीप्रीत को अंबाला जेल में रखा गया है। जिसकी शिकायत हनीप्रीत ने कर दी है। जेल के भीतर ही उनका इलाज होगा।

डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाए जाने के करीब महीने भर बाद नाटकीय ढ़ंग से पुलिस की गिरफ्त मे आई हनीप्रीत को अंबाला जेल में रखा गया है। हनीप्रीत को अब जेल के खान-पान की आदत पड़ने लगी है। लेकिन इस बीच हनीप्रीत ने कमर दर्द और माइग्रेन की शिकायत की है, जिसका इलाज जेल के अस्पताल में ही होगा।

यह भी पढ़ें : चौंकाने वाला सर्वे : हिंदुस्तानियों की पसंद बनी तानाशाही, पक्ष में ‘आधा देश’

देशद्रोह के मामले में शहर की सेंट्रल जेल में बंद हनीप्रीत को जेल प्रशासन किसी भी सूरत में सिविल अस्पताल में दाखिल कराने का जोखिम नहीं उठा सकता। इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया जा रहा है।

हनीप्रीत के आने के बाद से जेल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है क्योंकि 427 डेरा अनुयायी भी न्यायिक हिरासत में हैं। जेल प्रशासन को भय है कि यदि हनीप्रीत व डेरा अनुयायी आमने-सामने हुए, उनमें बात हुई तो परेशानी पैदा हो सकती है, इसी कारण दोनों में दूरी बनाकर रखी जा रही है। दोनों से मुलाकात के लिए आने वालों पर भी निगाह रखी जा रही है।

मालूम हो, साध्वी यौन शोषण मामले में 25 अगस्त को पंचकूला सीबीआइ कोर्ट से दोषी करार दिए गए सिरसा, डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद रोहतक की सुनारिया जेल भेज दिया गया था।

LIVE TV