Honda बंपर डिस्काउंट पर बेच रही है अपने पुराने वाहन…

Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने पुराने टू-व्हीलर्स बिक्री के लिए ऑनलाइन बुकिंग के तौर पर नया अभियान चलाया है। HMSI की आधिकारिक वेबसाइट पर Honda Activa 5G और Honda CB Shine के BS4 रजिस्टर्ड वाहनों की बिक्री शुरू कर दी गई है और साथ ही कंपनी इन वाहनों पर भारी डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। ऐसे में इस्तेमाल किए गए BS4 वाहनों को ग्राहक वेबसाइट पर देख सकते हैं और ये बिल्कुल भी नहीं चले हैं। बता दें, ये सभी वाहन कंपनी के BS4 स्टॉक से बचे हुए हैं और कंपनी डीलरों के जरिए इन्हें आकर्षक छूट वाली कीमतों पर बेच रही है।

Honda ने यह नहीं कहा कि ये BS4 स्टॉक हैं, लेकिन जिस हिसाब से इन्हें इस्तेमाल नहीं किया है। ऐसे में हमें संकेत मिलता है कि ये दोपहिया वाहन BS4 मानकों वाले हो सकते हैं जिन्हें रजिस्टर्ड करके आकर्षक कीमतों पर बेचा जा रहा है। इन सभी वाहनों की कीमतें BS6 टू-व्हीलर्स के मुकाबले काफी कम हैं। हम मानते हैं कि ये वो वाहन हो सकते हैं जिन्हें 31 मार्च 2020 की समय सीमा के भीतर बेचा नहीं जा सका है और यहां तक कि हाई कोर्ट द्वारा दिए गए विस्तारित समय में भी कंपनी इन्हें नहीं बेच सकी है। बता दें, अगर आप इन वाहनों को खरीदने के लिए होंडा के डीलरशिप जाते हैं तो आपको उपलब्धता मॉडल और व्यक्तिगत डीलरशिप पर इन्वेंट्री पर निर्भर करेगी।

अगर आप भी एक आकर्षक कीमत पर होंडा का “इस्तेमाल किया हुआ” वाहन खरीदना चाहते हैं तो आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा और नाम, ईमेल और फोन नंबर जैसी व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी। मॉडल के साथ डीलरशिप का भी चुनाव करना होगा। जैसा कि इन वाहनों के आप कानूनन दूसरे मालिक होंगे। अगर आप इन्हें लोन पर लेते हैं तो आपको लोन की ब्याज दरें भी ज्यादा देनी होंगी। 

LIVE TV