मतदाता सूची में गड़बड़ियों की हो उच्चस्तरीय जांच : आम आदमी पार्टी
लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी से मुलाकात कर उनसे मतदाता सूची में गड़बड़ियों की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की। पार्टी ने आयोग को अपना छह सूत्री मांग पत्र भी सौंपा है। आप के प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने बताया, “आज (मंगलवार) पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी जे.पी. सिंह से मुलाकात की और उन्हें चुनाव के दौरान हुई तमाम खामियों से अवगत कराया।”
निकाय चुनाव : अंतिम चरण के लिए मतदान कल, दांव पर कई दिग्गजों की साख
उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने जे.पी.सिंह से कहा, “हाल में संपन्न हुए निकाय चुनाव के दो चरणों में मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आई हैं, जिससे इस संवैधानिक संस्था की पूरी टीम, उसकी कार्यशैली, उसकी क्षमता और उसकी नीयत पर बड़े सवाल उठ खड़े हुए हैं।
वार्डो की वोटर लिस्टों से लाखों की संख्या में वोटरों के नाम गायब मिले हैं, जिससे मतदाताओं में भारी मायूसी और आक्रोश है।”
‘मैगी’ फिर हुई फेल, कंपनी पर लगा लाखों का जुर्माना
उन्होंने कहा, “आज के आधुनिक कंप्यूटर युग में महज एक मतदाता सूची को तैयार करने में अगर ऐसी निकृष्टता का प्रमाण दिया गया है और लोकतंत्र के मूल्यों का ऐसा मखौल उड़ाया गया है तो ये सरकार की तकनीकी क्षमता और नीयत के ऊपर भी बहुत बड़ा सवाल और धब्बा है। ऐसे में एक जिम्मेदार राजनीतिक दल होने के नाते ‘आप’ मांग करती है कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।”