बिहार में हाई अलर्ट: जैश-ए-मोहम्मद के इतने आतंकी नेपाल बॉर्डर से घुसे, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एक गंभीर सुरक्षा खतरे ने हड़कंप मचा दिया है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है, क्योंकि खुफिया सूचनाओं के अनुसार पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों ने नेपाल के रास्ते बिहार में घुसपैठ की है।

इन आतंकियों की पहचान हसनैन अली अवान (रावलपिंडी), आदिल हुसैन (उमरकोट), और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके नाम, तस्वीरें और पासपोर्ट विवरण सार्वजनिक कर सीमावर्ती जिलों में सतर्कता बढ़ा दी है।

खुफिया जानकारी के मुताबिक, ये आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू पहुंचे और तीसरे सप्ताह में नेपाल-बिहार सीमा के रास्ते राज्य में दाखिल हुए। पुलिस को आशंका है कि ये आतंकी किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। खासकर सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल जैसे सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने सभी जिलों को स्थानीय खुफिया तंत्र को सक्रिय करने और संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही, आम लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस या हेल्पलाइन को दें।

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह सूचना विशेष रूप से चिंताजनक है। वर्तमान में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में भारी भीड़ जुट रही है, जिसके चलते सुरक्षा चुनौतियां और बढ़ गई हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चौकस हैं और आतंकियों की तलाश में व्यापक अभियान चला रही हैं।

LIVE TV