MovieReview : रानी के फैन हैं तो सिनेमाहॉल में ‘हिचकी’ लेने से नहीं होगा अफसोस

फिल्म– हिचकी

रेटिंग– 3

सर्टिफिकेट– U/A

स्टार कास्ट–  रानी मुखर्जी, हर्ष मायर, सचिन पिलगांवकर, सुप्रिया पिलगांवकर और कुणाल शिंदे

डायरेक्टर– सिद्धार्थ पी मल्होत्रा

प्रोड्यूसर– यश राज फिल्‍म्स

अवधि – 2 घंटा 20 मिनट

म्यूजिक–  जस्‍लीन रॉयल, हितेश सोनिक

यह भी पढ़ें: कपिल के नए शो के शुरू होने से पहले कैंसिल हुई शूटिंग, टाइगर के साथ नहीं हुआ शूट

कहानी– फिल्‍म हिचकी की कहानी एक स्‍कूल टीचर नैना (रानी मुखर्जी) पर आधारित है। नैना टॉरेट सिंड्रोम नाम की बीमारी से पीड़ि‍त है। वह टीचर बनना चाहती है लेकिन बीमारी की वजह से ठीक से बोल नहीं पाती हैं। नैना को बार बार हिचकी आती है। इसकी वजह से उसे कहीं नौकरी नहीं मिलती है। बहुत ही मुश्‍किलों के बाद नैना को एक स्‍कूल में पढ़ाने का मौका मिलता है। यहां से नैना का सफर आसान नहीं और भी मुश्‍किल हो जाता है।

वहां नैना को जो क्‍लास पढ़ाने के लिए दी जाती है है वो बच्‍चे बेहद शैतान और शरारती होते हैं। बच्‍चे नैना का जीना दूभर कर देते हैं लेकिन अपने व्‍यवहार और नए नए तरीकों से नैना बच्‍चों को रिझा ही लेती हैं लेकिन इस दौरान स्‍कूल के प्रिसिपल उनके रास्‍ते का कांटा बने रहते हैं। इन सबसे स्‍ट्रगल करते हुए नैना किस तरह सफल होती हैं ये जानने के लिए आपको सिनेमाहॉल ही जाना पड़ेगा।

एक्टिंग– हिचकी की स्‍टार कास्‍ट को एक्‍टिंग के मामले में देखा जाए तो एकमात्र रानी मुखर्जी ने ही परफेक्‍ट परफॉर्मेंस दी है। नैना के किरदार को रानी ने बहुत ही अच्‍छे से निभाया है। उन्‍होंने साबित कर दिया कि एक्‍टिंग खून में होती है। एक एक्‍टर पर्दे से चाहे जितने दिनों तक दूर रख लें उसके टैलेंट को उससे कोई जुदा नहीं कर सकता है। 4 साल बाद वापसी कर रही रानी को पर्दे पर देख उनके फैंस को बेहद गर्व महसूस होगा। फिल्‍म के बाकी किरदारों ने अच्‍छा परफॉर्मेंस करने की कोशिश की है लेकिन रानी के आगे सब फीके नजर आए हैं।

डायरेक्शन– फिल्‍म का डायरेक्‍शन कई जगह पर निराश करता है। हिचकी की स्‍टोरी ठीक-ठाक है। इसकी प्‍लॉटिंग काफी कमजोर नजर आती है। नैना के अलावा बाकी किरदारों को भी खूबसूरती दिखाया जा सकता था। इन सबके अलावा फिल्म में लोकेशन का अच्‍छे से इस्‍तेमाल किया गया है।

म्‍यूजिक– फिल्म का म्‍यूजिक अच्‍छा और इंस्‍पायरिंग है। रिलीज से पहले लॉन्‍च हुए अमूमन सभी गाने दर्शकों पसंद किया है।

देखें या नहीं– अगर आप रानी मुखर्जी के फैन हैं तो उनकी कमबैक फिल्‍म को देखने जा सकते हैं। इस बेहतरीन फिल्‍म को सिनेमाहॉल में देखकर आपको बिल्‍कुल भी अफसोस नहीं होगा।

LIVE TV