हेमंत सोरेन 26 नवंबर को लेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ: सूत्र
हेमंत सोरेन की झामुमो नीत गठबंधन ने शनिवार को झारखंड में लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल कर ली। उसने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा नीत राजग को महज 24 सीटें ही मिल सकीं।
कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता (एलओपी) राहुल गांधी , टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, राजद नेता तेजस्वी यादव, सीपीआई (एमएल) नेता दीपांकर भट्टाचार्य और अन्य प्रमुख नेताओं के इसमें शामिल होने की संभावना है।
हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल
नई सरकार के ढांचे को अंतिम रूप देने के लिए सोरेन वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल में सीएम के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) कोटे से छह, कांग्रेस से चार और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से एक मंत्री शामिल होंगे।
सूत्रों ने बताया कि जेएमएम नेता हेमंत सोरेन 26 नवंबर को चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
सूत्रों के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी दलों के कई नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।
जेएमएम की शानदार वापसी
झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने शनिवार को झारखंड में लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की और 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें जीतकर भाजपा नीत राजग को करारी शिकस्त दी।
जेएमएम ने 34 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि गठबंधन सहयोगी कांग्रेस और आरजेडी ने क्रमशः 16 और चार सीटों पर जीत दर्ज की। सीपीआई (एमएल) लिबरेशन को दो सीटें मिलीं।
दूसरी ओर, एनडीए को सिर्फ़ 24 सीटों से संतोष करना पड़ा, जिसमें बीजेपी ने 21 सीटें जीतीं, जबकि उसके तीन सहयोगी – आजसू पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और जेडी (यू) ने एक-एक सीट जीती।2019 के चुनावों में झामुमो-कांग्रेस गठबंधन 47 सीटों पर विजयी हुआ।