शरीर में विटामिन A की कमी से हो सकती हैं ये लक्षण, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

(कोमल)

Health Tips: विटामिंस (Vitamins) डाइट का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। शरीर के सभी अंगों को स्वस्थ और सही तरीके से कार्य करने के लिए कई तरह के विटामिंस की जरूरत होती है। उन्हीं में से एक विटामिन ए (Vitamin A). इस विटामिन की जरूरत हेल्दी आंखें, स्किन, बाल और कई तरह की शारीरिक समस्याओं, इंफेक्शन से शरीर को बचाए रखने के लिए जरूरी होता है। चूंकि, हमारा शरीर विटामिन ए का निर्माण नहीं करता है, इसलिए इसकी पूर्ति फूड्स के जरिए की जाती है. विटामिन ए की कमी (Vitamin A Deficiency) शरीर में तब भी हो सकती है, जब पेट सही तरीके से इस न्यूट्रिएंट को एब्जॉर्ब नहीं करता है. इसकी कमी से दृष्टि दोष (Blindness) हो सकता है। कई बार इसकी कमी से कुछ गंभीर संक्रमण होने का भी जोखिम बढ़ जाता है. आइए जानते हैं विटामिन ए की कमी के लक्षण और जोखिम।

शरीर में विटामिन ए की कमी होने के मुख्य लक्षण

  • रतौंधी, कॉर्निया में ड्राईनेस, इंफ्लेमेशन
  • रूखी त्वचा
  • बार-बार इंफेक्शन होना
  • त्वचा में इर्रिटेशन होना
  • आंखों की कॉर्निया का ड्राई होना
  • बच्चों की हड्डियों का विकास सही से ना होना
  • इनफर्टिलिटी की समस्या

विटामिन ए की कमी के जोखिम

विटामिन (Vitamins) में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, जब शरीर को पर्याप्त मात्रा में विटामिन ए की पूर्ति नहीं होगी, तो धीरे-धीरे आपको कई तरह की शारीरिक समस्याएं होने लगेंगी। इससे आंखों से संबंधित समस्या, रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होना, खसरा, यहां तक की गंभीर स्थिति में व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिजीज से ग्रस्त लोगों में भी विटामिन ए की कमी हो सकती है। ऐसे लोगों में विटामिन ए का एब्जॉर्प्शन सही तरीके से नहीं हो पाता है । विटामिन ए की कमी से सबसे ज्यादा आंखों से संबंधित बीमारियां होती हैं, ऐसे में आंखों को लंबी उम्र तक हेल्दी रखने के लिए विटामि ए से भरपूर फूड्स का सेवन करना ।

  • विटामिन ए की कमी होने से आपकी स्किन बहुत ड्राई रहने लगेगी. उसमें खुजली, सूजन, एग्जिमा हो सकता है ।
  • बच्चों का शारीरिक विकास सही से नहीं होगा. उनकी हड्डियां मजबूत और उम्र के अनुसार विकसित नहीं हो पाएंगी ।
  • यदि किसी को कोई घाव, चोट लगता है, तो विटामिन ए की कमी होने से इन्हें भरने में अधिक समय लग सकता है ।
  • विटामिन ए त्वचा के लिए भी एक हेल्दी विटामिन है, क्योंकि यह कोलेजन का निर्माण करने में मदद करता है ।
  • इससे त्वचा संबंधित कई समस्याएं जैसे मुंहासे, झुर्रियां आदि नहीं होती हैं ।
LIVE TV