Hathras Case : हाथ जोड़कर बेटी के पिता से बोले अफसर, आप ही रोक सकते हैं बवाल, मिला करारा जवाब

हाथरस के चंदपा में शनिवार को पहुंचे उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव(गृह) व पुलिस महानिदेशक ने बेटिया के पिता से हाथ जोड़कर अनुरोध किया। हाथ जोड़कर उन्होंने कहा कि आप ही बवाल को रुकवा सकते हो। शांति व्यवस्था बनाए रखने में हमारा सहयोग करें। इस पर बेटी के पिता ने भी हाथ जोड़कर कहा कि आप ही हमें न्याय दिला सकते हैं। जिसके बाद दोनों ही अधिकारियों ने उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। यहीं नहीं जब 40 मिनट तक दोनों अफसर वहां रहे तो बिटिया के परिजनों ने सवालों की झड़ी लगा दी।

आपको बता दें कि शनिवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी बिटिया के गांव पहुंचे हुए थे। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सरकार की हो रही किरकिरी से चिंतित दोनों ही अधिकारियों ने परिवार से सहयोग की अपेक्षा की। अधिकारियों की तरह ही बेटी के पिता ने भी उनसे न्याय की मांग की। वहीं दूसरी ओर परिवार ने कहा कि आप हमारे सवालों का जवाब दे दीजिए। इतना कहते ही परिजनों ने सवालों की बौछार शुरु कर दी। जब स्थिति असहज हुई तो परिजनों ने साफ कह दिया कि अगर आप सवालों के जवाब नहीं दे सकते तो समझिए की हम संतुष्ट नहीं है।

परिजनों ने किये यह सवाल

  • आखिर बिटिया के शव को रात में क्यों जलाया गया?
  • चेहरा क्यों नहीं दिखाया गया? शरीर किसका था?
  • पेट्रोल डालकर क्यों जलाया?
LIVE TV