हरियाणा सरकार ने इसरो के साथ मिलकर लांच किया नया मोबाइल एप ‘हरपथ’

गुरुग्राम| खराब सड़कों की शिकायत दर्ज करने के लिए विकसित मोबाइल एप ‘हरपथ’ को भारी लोकप्रियता हासिल हुई है। इस एप को हरियाणा सरकार ने इसरो की भागीदारी से विकसित किया था, जिसे पिछले साल लांच किया गया था।
हरियाणा सरकार ने इसरो के साथ मिलकर लांच किया नया मोबाइल एप 'हरपथ'
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इस मोबाइल एप पर अब तक करीब 1.5 लाख शिकायत दर्ज की गई है। इस एप को केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने पिछले साल 15 सितंबर को डिजिटल हरियाणा सम्मेलन के दौरान लांच किया था।

हरपथ के प्रयोग से कोई भी नागरिक खराब सड़कों की तस्वीरें खींच कर अपलोड कर सकता है। उस शिकायत को सीधे संबंधित विभाग के अधिकारी को भेज दी जाती है। उसके बाद उस अधिकारी को निश्चित समयसीमा में सड़कों को ठीक कर एप पर उसका जवाब देना होता है तथा ठीक की गई सड़क की तस्वीर अपलोड करनी होती है, जिसका नोटिफिकेशन शिकायतकर्ता को प्राप्त होता है।
यह भी पढ़ें: जेवर एयरपोर्ट को लेकर सीएम योगी से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडल
हरपथ को हरियाणा सरकार और एनआरएसी-इसरो के बीच हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत एनआरएसी-इसरो ने विकसित किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव राकेश गुप्ता ने बताया कि 22,000 लोगों ने इस एप को डाउनलोड किया है सड़कों पर गढ्ढों की 21,300 शिकायतें प्राप्त हुई है, जिसमें से 70 फीसदी को दूर कर दिया गया है।

सरकार ने हरियाणा की सड़कों को 26 जनवरी 2019 तक गढ्ढा मुक्त बनाने की योजना बनाई है।

LIVE TV