हरदोई: रिटायर्ड फौजी के घर में पुलिस ने मचाया उत्पात, महिला ने वीडियो बनाकर पुलिस पर लगाए संगीन आरोप

हरदोई जनपद के देहात कोतवाली इलाके में रिटायर्ड फौजी के घर में पुलिस द्वारा आतंक मचाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर एक महिला ने वीडियो बनाकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में महिला ने बताया कि लगभग 40 पुलिसकर्मी रात में उसके घर में घुसे और घर में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस के आतंक से गौधाई पुरवा गांव में दहशत व्याप्त है। रिटायर्ड फौजी की पत्नी शशि वर्मा ने डीएम से पुलिस बर्बरता की शिकायत की है।

देहात कोतवाली क्षेत्र के गौधाई पुरवा में पुलिसकर्मियों ने जमकर उत्पात मचाया। मामले की पीड़िता शशि वर्मा ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए बताया कि गीता व उसके पति के साथ गांव के पप्पू, अजीत, कमल किशोर, गुड्डी, शीशमली, शैलेंद्र व गुड्डू सहित कई लोगों ने मारपीट की। जिसमें गीता के शोरगुल से तमाम गांव वाले मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने ग्राम प्रधान को इस बात से सूचित किया। जिसकी सूचना पर ग्राम प्रधान के साथ उनके प्रतिनिधि के रूप में पीड़िता के पति महेंद्र पाल रिटायर्ड फौजी भी झगड़े को शांत कराने व उन्हें समझाने के लिए मौके पर गये।आरोप है कि इसी दौरान पीड़िता शशि वर्मा के पति 112 पर फ़ोन ने करके गांव में हुए झगड़े की सूचना दी। सूचना पर 112 नंबर पुलिस वैन 2714 आई और एकपक्षीय कार्यवाही करने लगी। पीड़िता के पति ने दोनों पक्षों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने को कहा तो आरक्षी शिवप्रसाद ने रिटायर्ड फौजी की कॉलर पकड़ ली।

देहात कोतवाली के पुलिसकर्मी पहुंचे

पीड़िता के पति महेंद्र पाल ने इस हरकत की शिकायत डीएम, एसपी से करने की बात कही।पीआरवी 2711 मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। आरोप है कि इसके बाद कोतवाली देहात पुलिस ने शराब पीकर गांव में आतंक मचाया। जिसमें पीड़िता शशि वर्मा के घर में करीब 40 पुलिसकर्मी लाठियों से लैस होकर पहुंचे।

पीड़िता के पति महेंद्र पाल अपने बीमार पिता की दवा लेने लखनऊ गए थे। आरोप है कि घर में चल रहे निर्माण कार्य को लाठियों से तोड़ दिया और सामान बिखेर दिया। जब पीड़िता ने कारण पूछा तो पुलिसकर्मी गालियां देने लगे।उन्होंने पीड़िता के देवर धर्मेश को पकड़ लिया और जबरिया थाने उठा ले गए। साथ ही पीड़िता शशि वर्मा को हिदायत दी कि अपने रिटायर्ड फौजी पति को थाने भेज देना। मामला शांत होने के बाद भी गांव की जनता को डराने के लिए पुलिस ग्राम प्रधान व अन्य लोगों को थाने में बैठाए है। पुलिस की इस हरकत से परेशान पीड़िता ने भयभीत होकर डीएम से शिकायत की है और दोषी पुलिसकर्मी थाना कोतवाली देहात सहित शिवप्रसाद व सीमा पर कार्यवाही की मांग की है।

LIVE TV