इस दीपावली न करें ये गलतियाँ, कभी नहीं आएंगी घर माता लक्ष्मी
दीपावली का दिन माता लक्ष्मी और विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा-अर्चना का होता है। इस दिन सभी माता लक्ष्मी को घर में बुलाने की प्रार्थना करते हैं। वहीं दूसरी ओर गणेश जी से जीवन के दुखों को दूर करने की विनती करते हैं। इस दिन कोई नहीं चाहेगा कि देवी माँ आपकी किसी गलती से रूठ जाएं। इसलिए ध्यान रखना जरूरी है कि कहीं आपसे भूल से भी इस दिवाली न हों ये गलतियां वरना आपको भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
इस दिवाली न हों ये गलतियां
दीपावली की रात झाडू को घर की छत पर खुले में नहीं रखें। इससे चोरी की आशंका बढ़ती है। वैसे भी झाडू को छत पर नहीं रखना चाहिए।
घर की गृहलक्ष्मी यानी पत्नी को अपशब्द कहकर उनके मन को चोट नहीं पहुंचाएं। बेटी और बहनों को भी दीपावली के दिन बुरा भला नहीं कहना चाहिए। इससे लक्ष्मी नाराज होती हैं और धन का नुकसान होता है।
दीपावली के दिन कोई भीखारी भिक्षा मांगने आए तो उसे खाली हाथ न जाने दें। कुछ न कुछ दान में जरूर दें।
दीपावली की शाम में लक्ष्मी पूजन से पहले सूर्यास्त के समय किसी बाहरी व्यक्ति को कुछ भी नहीं देना चाहिए। इससे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।