बजरंग बली हरेंगे हर पीड़ा, मंगलवार को करें ये काम
शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी का जन्म मंगलवार को हुआ था. वैसे तो हनुमान जी के भक्त हर दिन उनकी पूजा करते हैं. लेकिन मंगलवार के दिन मन्दिरों में भक्तों की लंबी लाइनें नजर आती हैं.
जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह से संबंधित दोष हैं, उन्हें मंगलवार को मंगल के लिए विशेष उपाय करना चाहिए. कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें मंगलवार को हनुमान जी मंगल ग्रह पर चढ़ाने पर विशेष कृपा मिलती है. साथ ही भविष्य में धन लाभ मिलने के योग बनते हैं.
मंगलवार को हनुमान जी पर चढ़ाएं ये चीजें
हनुमान जी को लाल धागा चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें. पूजा के बाद लाल धागा कलाई पर बांध लें.
हनुमान को लाल चंदन चढ़ाएं.
लाल फूल हनुमान और शिवलिंग पर चढ़ाएं.
हनुमान जी को लाल वस्त्र चढ़ाएं.
शिवलिंग पर लाल फूल चढ़ाएं, क्योंकि मंगल की पूजा शिवलिंग रुप में की जाती है.