ऑड-ईवन फ़ॉर्मूले में लाखों कमा गया यह 13 साल का लड़का

ऑड-ईवननई दिल्ली। देश की राजधानी समेत कई शहरों में प्रदूषण का कहर सर चढ़ कर बोल रहा है। दिल्ली में तो लोगों का घर से बाहर निकलना भी दूभर हो चुका है। दिक्कतें कम होने का नाम नही ले रही हैं। ऐसे में केजरीवाल सरकार के  ऑड-ईवन फ़ॉर्मूले को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने कुछ शर्तों के साथ लागू करने का आदेश दे दिया है।

ऑड-ईवन में जहां लोगों को सफर करने में तमाम परेशानियों हो रही थी वहीँ 13 साल के अक्षत मित्तल ने जनता को परेशानी हल करने का रास्ता दिखाने के साथ ही कमाई भी की थी।

फिलिपींस के तीन दिवसीय दौरे के लिए रवाना हुए मोदी, ट्रंप से होगी मुलाकात

आपको बता दें बेंगलुरु के निवासी 13 साल के अक्षत मित्तल ने पहली बार जनवरी 2016 ऑड-ईवन लागू होने के दौरान ऑडईवनडॉटकॉम (oddeven.com) वेबसाइट लॉन्च की थी। उस समय अक्षत नोएडा के एमिटी स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र थे।

इस वेबसाइट पर यूजर का रजिस्ट्रेशन होने के बाद उसको आसानी से कार पूलिंग की सुविधा मिल जाती थी।

भारतीय रेलवे कर रहा कोहरे से लड़ने की तकनीक का परीक्षण

वेबसाइट के मुताबिक, यदि आपके पास ऑड नंबर की गाड़ी है तो oddeven.com के माध्यम से आप ईवन नंबर की कार के लिए पूलिंग की रिक्वेस्ट कर सकते थे और यदि आपके पास ईवन नंबर की कार है तो आप ऑड नंबर की कार के लिए रिक्वेस्ट कर सकते थे।

बता दें साल 2016 में दिल्ली में ऑड-ईवन प्लान को दो बार लागू किया गया था, इस दौरान लोगों को ऑफिस आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

LIVE TV