गुजरात की जीत भाजपा की ‘नैतिक हार’ : ममता बनर्जी

गुजरात की जीतकोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भाजपा की गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत को ‘अस्थायी’ और ‘लाज बचाने वाली’ बताया। ममता ने भाजपा की जीत को ‘नैतिक हार’ करार दिया। ममता ने ट्वीट किया, मैं गुजरात के मतदाताओं को इस दौर में बहुत ही संतुलित फैसले के लिए बधाई देती हूं। यह अस्थायी व लाज बचाने वाली जीत है, लेकिन यह भाजपा की नैतिक हार को दिखाती है।”

उन्होंने कहा, “गुजरात ने आम लोगों पर हुए अत्याचारों, व्यग्रता व अन्याय के खिलाफ वोट दिया। गुजरात ने 2019 का आगाज कर दिया।”

यह भी पढ़ें:- योगी सरकार ने पेश किया पहला अनुपूरक बजट, जनता को मिली बड़ी सौगात

सत्तारूढ़ भाजपा गुजरात में सत्ता बरकार रखने में सफल रही है और हिमाचल प्रदेश में जीत दर्ज की है।

बता दें भाजपा की सरकार में तमाम कद्दावर नेता और मंत्री रहे अपनी सीट हार गए। हारने वाले मंत्रियों में भाजपा की सरकार में सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रहे केशाजी ठाकोर , गढ्डा सीट से सामाजिक न्यायमंत्री आत्माराम परमार बोटाद, सोमनाथ से जल आपूर्ति मंत्री जशा बारड़ और कृषि मंत्री चिमन सापरीया शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:-संपत्ति दबाने के मामले में फंसे ट्रंप की बेटी और दमाद, मुकदमा दर्ज

इसके अलावा बनासकांठा की वाव सीट से स्वास्थ्य मंत्री शंकर चौधरी भी हार गए है। भाजपा का गढ़ माने जा रहे अहमदाबाद शहर की दरियापुर सीट से कांग्रेस के गयासुद्दीन शेख ने बीजेपी के भरत बरोट को हरा दिया।

LIVE TV