गुजरात चुनाव : बेहद गंभीर है राहुल गांधी का 5वां सवाल, PM का जवाब देना आसान नहीं

गुजरातअहमदाबाद। यूपी निकाय चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद राजनीतिक पार्टियां गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर एक दूसरे को घेरने का हर संभव प्रयास कर रही हैं। यूपी निकाय चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद जहां अन्य पार्टियां EVM में गड़बड़ी की बात कह कर BJP पर हमला कर रही हैं तो वहीँ इसी बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्विटर के जरिए निशाना साधा है।

मंदिर-मस्जिद मामले में नया बखेड़ा खड़ा कर सकता है ‘स्वामी’ का ये दावा

आपको बता दें कि, राहुल गांधी ने 28 नवंबर से अब तक पीएम मोदी से सोशल मीडिया पर चार सवाल पूछे थे और ये 5वां सवाल है। रविवार को पीएम मोदी पर 5वां सवाल दागते हुए राहुल ने ट्वीट किया, ‘न सुरक्षा, न शिक्षा, न पोषण बल्कि महिलाओं को मिला तो सिर्फ शोषण, आंगनवाड़ी वर्कर और आशा, सबको दी सिर्फ निराशा। साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट के अंत में लिखा है कि गुजरात की बहनों से किया सिर्फ वादा, पूरा करने का कभी नहीं किया था इरादा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ एक इंफोग्राफिक भी जोड़ा है।

भोपाल गैस त्रासदी की 33वीं बरसी आज, राजभवन के सामने कफन ओढ़कर पहुंचे लोग

इससे पहले बीजेपी ने ट्विटर पर एक विडियो अपलोड किया था। इस विडियो में महिलाएं कांग्रेस और बीजेपी के शासन में सुरक्षा के अंतर के बारे में बता रहीं थी। इसी ट्वीट का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। इससे पहले भी राहुल गांधी ने 4 ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी से 4 सवाल पूछे थे।

राहुल गांधी का चौथा सवाल…

राहुल गांधी का तीसरा सवाल…

राहुल गांधी का दूसरा सवाल…

राहुल गांधी का पहला सवाल…

LIVE TV