GST टीम ताबड़तोड़ मार रही छापा, अब तक 19.05 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी गई

GST Raid: उत्तर प्रदेश में राज्यकर विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के खिलाफ प्रदेश भर के व्यापारी विरोध कर रहे हैं। इस विरोध के बावजूद व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर रविवार को भी छापेमारी की कार्रवाई जारी रही है।

एक ओर जहां अधिकारियों ने छठे दिन 19.05 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी। वहीं, तमाम व्यापारियों से 1.37 करोड़ रुपये जुर्माना भी जमा करवाया गया। छठे दिन माल आदि की जब्ती नहीं की गई. रविवार को यूपी के ललितपुर, महोबा, श्रावस्ती, सहारनपुर और ग्रेटर नोएडा समेत कई जिलों में छापेमारी हुई। ललितपुर जिले में GST टीमों द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी को लेकर व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है। व्यापारी संगठनों द्वारा सड़कों पर उतरकर जमकर विरोध किया जा रहा है।

रविवार को ललितपुर में सभी व्यापारी संगठनों ने एकत्रित होकर GST छापेमारी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नरेबाजी की. व्यापारियों ने स्थानीय सदर विधायक रामरतन कुशवाहा और श्रम राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ के घरों का घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने मांग करते हुए कहा कि अधीकारियों द्वारा व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है। अगर जल्द से जल्द व्यापारियों की दुकानों पर GST छापेमारी को नहीं रोक गया तो विरोध को और भी उग्र करते हुये प्रदर्शन किया जायेगा। जिसके बाद श्रम राज्य मंत्री ने किसी तरह व्यापारियों को आश्वासन देकर शांत किया। महोबा में जीएसटी सर्वे टीम द्वारा लगातार दुकानों पर छापेमारी के विरोध में बीते दिन जिला उद्योग व्यापर मंडल ने सदर विधायक राकेश गोस्वामी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। इसके साथ ही जीएसटी सर्वे छापे को जल्द से जल्द बंद कराने की मांग की। छापेमारी की कार्रवाई से भयभीत दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर रहे हैं।

डिंपल यादव ने सांसद के तौर पर ली शपथ, सोनिया गांधी के छूए पैर

LIVE TV