ग्रास रूट फुटबाल को समर्पित है आईटी मैगीया अकादमी, गजब है इसका मैनेजमेंट

नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की सफलता और फीफा अंडर-17 विश्व कप के सफल आयोजन के बाद पूरे भारत में ग्रास रूट स्तर पर फुटबाल के विकास को लेकर काम चल रहा है। सरकार से लेकर फुटबाल क्लबों और यहां तक की बड़े कारपोरेट हाउसेस से लेकर फुटबाल से प्यार करने वाले छोटे व्यवसायियों तक, हर कोई विश्व में सबसे लोकप्रिय इस खेल के विकास में अपना योगदान देना चाहता है।

ग्रास रूट फुटबाल

भारत में और खासकर दिल्ली-एनसीआर में ग्रास रूट फुटबाल को बढ़ावा देने के मकसद से छतरपुर में एक अकादमी खोली गई है, जिसका नाम आईटी मैगीया (अकादमी) है। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स ब्रैंड एडिडास द्वारा प्रायोजित आईटी मैगीया विभिन्न कॉर्पोरेट टूर्नामेंट्स की मेजबानी के साथ-साथ युवा फुटबालरों को इस खेल के गुर सिखा रही है।

आईटी मैगीया में चार से 17 वर्ष की उम्र के बच्चों बेहतरीन कोचों द्वारा फुटबाल के गुर सिखाए जाते हैं, ताकि ये बच्चे छोटी उम्र से ही फुटबाल की बारीकियों को समझ पाएं। अकादमी में फीफा द्वारा उल्लेखित शीर्ष स्तरीय थ्रीडीएक्स 52 आर्टिफिशल टर्फ का उपयोग किया गया है।

एडिडास ने मैगीया को अपना नाम देते हुए इसे एक बेस भी बनाया है जहां बच्चों को कोचिंग के साथ-साथ कई टूर्नामेंट भी आयोजित कराए जाते हैं।

आईटी मैगीया के सह-संस्थापक हेमंत शर्मा ने कहा, “एडिडास पिछले चार वर्षो से हमारे साथ जुड़ा हुआ है और उसने टूर्नामेंट आयोजित कराने के साथ-साथ ग्रास रूट स्तर पर फुटबाल को बढ़ावा देने में भी हमारी मदद की है। हमने इस बेस में 16 बच्चों के साथ अकादमी की शुरुआत की थी और अब यहां चार से 17 वर्ष की उम्र के बीच के 120 बच्चे प्रशिक्षण लेने आते हैं। हम भविष्य में इसकी शाखा दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में खोलना चाहते हैं ताकि फुटबाल का विकास हो सके।”

एक अन्य सह-संस्थापक अर्पित गुप्ता ने कहा, “भारत में हुए अंडर-17 फीफा विश्व के बाद भी फुटबाल की ओर लोगों का रुझान बढ़ा है। विश्व कप के बाद से हमारे बेस में अधिक बच्चे आने लगे हैं और अभिभावक भी उन्हें फुटबाल खेलते हुए देखकर खुश हैं।”

आईटी मैगीया बड़ी संख्या में फुटबाल टूर्नामेंट्स भी आयोजित कराता है, जिनमें फेडरेशन कप और लेजेंड्स कप शामिल हैं। भारत में सबसे बड़े कॉर्पोरेट टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए मैगीया का नाम लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है और यहां एडिडास क्रिएटर्स प्रीमियर लीग नामक भारत की पहली सेमी-प्रोफेशनल फुटबाल लीग भी खेली जा चुकी है।

हेमंत शर्मा ने कहा, “हम बेस पर एक वर्ष में कम से कम 72 टूर्नामेंट्स का आयोजन करते हैं। 2012 में फेडरेशन कप और लेजेंड्स कप में केवल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था लेकिन अब यह दिल्ली का सबसे बड़ा टूर्नामेंट बन गया है। आज हम पूरे भारत के करीब 150 कॉर्पोरेट्स के साथ काम कर चुके हैं, जिसमें रेड बुल, एडिडास और हुआवेई जैसे बड़े नाम शामिल हैं।”

LIVE TV