संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही कृषि कानून वापसी बिल पेश कर सकती है सरकार
संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) सोमवार (29 नवंबर) से शुरू हो रहा है। भाजपा ने तीन लाइन का व्हिप जारी करते हुए अपने सभी सांसदों को सोमवार (29 नवंबर) को सदन में मौजूद रहने को कहा है। इस मामले में राज्यसभा सांसदों को पहले ही व्हिप जारी किया जा चुका है। सत्र के पहले ही दिन सरकार कृषि कानून वापसी बिल को पेश कर सकती है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) द्वारा बिल पेश किए जाने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 19 नवंबर को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था और बुधवार (24 नवंबर) को केंद्रीय कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंज़ूरी दी थी।
कल रात (26 नवंबर) कांग्रेस ने भी तीन लाइन का व्हिप जारी कर अपने सांसदों को सोमवार (29 नवंबर) को संसद में मौजूद रहने को कहा है। संसद में पेश होने वाले 26 विधेयकों की सूची में कृषि कानून वापसी बिल भी शामिल है। दरअसल, पिछले साल सितंबर में मानसून सत्र में भारी हंगामे की बीच तीनों कृषि कानूनों से जुड़ा बिल संसद के दोनों सदनों से पारित किया गया था। जिसके बाद पिछले साल के 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन चल रहा है।
यह भी पढ़ें – आखिर क्यों? “योगी आदित्यनाथ” के नाम से डरता हैं मुस्लिम समुदाय, बदले में मिला ये जवाब…