iPhone के दीवानों के लिए आई अच्छी खबर, तीन नए फोन 12 सितम्बर को होंगे लांच

नई दिल्ली| टेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Apple ने कैलिफोर्निया के कूपर्टीनो में मौजूद अपने ऐप्पल पार्क कैंपस में आयोजित इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। ऐप्पल का यह मेगा इवेंट 12 सितंबर 2018 को होगा। Apple ने फिलहाल इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि इस साल कंपनी के मेगा इवेंट में क्या-क्या लॉन्च होगा। लेकिन ऐसी संभावना है कि इवेंट के दौरान कंपनी iPhone 2018 मॉडल को पेश कर सकती है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ऐप्पल इस साल तीन आईफोन मॉडल को इवेंट के दौरान लॉन्च कर सकती है।

iPhone के दीवानों के लिए आई अच्छी खबर, तीन नए फ़ोन 12 सितम्बर को होंगे लांच

पिछली बार की तरह इस बार भी इवेंट बुधवार को है। ऐपल के ट्रडिशन के मुताबिक उम्मीद है कि अमेरिका में इसी हफ्ते के शुक्रवार, 14 सितंबर से आईफोन के प्री-ऑर्डर्स शुरू हो जाएंगे। कंपनी द्वारा नए ऐपल आईफोन की बिक्री 21 सितंबर से शुरू करने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी द्वारा भेजे गए इनवाइट से इवेंट में लॉन्च किए जाने वाले किसी प्रॉडक्ट के बारे में कोई संकेत नहीं मिलते लेकिन रिपोर्ट्स से इस इवेंट में 3 नए हैंडसेट्स लॉन्च किए जाने का पता चलता है।

iPhone X Plus को लेकर खबरें हैं कि 6.5 इंच स्क्रीन के साथ यह ऐपल का अब तक का सबसे बड़ा स्मार्टफोन होगा। इस डिवाइस में ए12 बायोनिक प्रोसेसर के साथ एमोलेड स्क्रीन, दो रियर कैमरे और बैटरी दिए जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: LG ने लांच किया नया बजट स्मार्टफोन LG Candy, खूबियों और कीमत में भी है खास

वहीं iPhone Xs में 5.8 इंच स्क्रीन और कम क्षमता वाली बैटरी दी जा सकती है। इस वेरियंट को आईफोन X के अपग्रेडेड वेरियंट के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं 6.1 इंच एलसीडी स्क्रीन के साथ आईफोन हैंडसेट को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस हैंडसेट को आईफोन 8 के अपग्रेडेड वेरियंट के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है और इसमें सिंगल रियर कैमरा होगा। तीनों आईफोन मॉडल्स में आईफोन X जैसी डिज़ाइन, डिस्प्ले नॉच और एक ग्लास मेटल बॉडी होने की उम्मीद है। तीनों स्मार्टफोन्स आईओएस 12 पर चलेंगे।

 

LIVE TV