गोंडा सदर से बीजेपी के प्रतीक भूषण ने हासिल की शानदार जीत

(कोमल)

Gonda Assembly Seat update: गोंडा सदर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी प्रतीक भूषण सिंह ने जीत हासिल की है. बीजेपी के प्रतीक भूषण सिंह को 96528 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर रहे सपा के सूरज सिंह को 89829 वोट मिले। मतगणना के बाद तीसरे नंबर पर बसपा के मोहम्मद जाकि रहे जिन्हें 5758 वोट मिले।गोंडा सदर सीट पर 17 राउंड की काउंटिंग के बाद तक भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर लगातार बनी हुई थी।

आपको बता दे कि, गोंडा अयोध्या का पड़ोसी जिला माना जाता है. यहां की सदर विधानसभा (Gonda Sadar Assembly Seat) इस बार जिले की सबसे हॉट सीट( hot seat) मानी जाती है। यहां से बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण सिंह भाजपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं। 2017 विधानसभा चुनाव में भी प्रतीक भूषण सिंह ने जीत दर्ज की थी. गोंडा सदर विधानसभा सीट पर स्वर विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह चार बार विधायक चुने गए थे. यह उनका गढ़ माना जाता रहा था। वही समाजवादी पार्टी ने गोंडा सदर विधानसभा सीट (Gonda Sadar Assembly Seat) से सूरज सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। अगर बात की जाए गोंडा के जातिगत समीकरण की तो यहां ब्राह्मण मतदाताओं के साथ-साथ मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी सबसे ज्यादा है और यहां पर पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं की संख्या 80 हजार के करीब मानी जाती है।

2017 में विधायक बने थे प्रतीक

गोंडा सदर विधानसभा सीट (Gonda Sadar Assembly Seat) से BJP ने बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। वही प्रतीक भूषण सिंह 2017 विधानसभा चुनाव में भी इस सीट से जीत दर्ज कर चुके हैं । आपको बताते चले की गोंडा सदर विधानसभा सीट से पंडित सिंह चार बार विधायक चुने गए लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में उनकी मौत हो गई । ऐसे में समाजवादी पार्टी ने उनके बेटे सूरज सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वही देखा जाए तो गोंडा की सियासी राजनीति में दो बड़े बाहुबलियों के बेटे आमने सामने चुनाव मैदान थे।

दूसरे स्थान थे बसपा के मो. जलील

2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रतीक भूषण सिंह ने गोंडा सदर विधानसभा सीट (Gonda Sadar Assembly Seat) से जीत दर्ज की. उन्होंने बसपा के प्रत्याशी मोहम्मद जलील खान को हराया. इस चुनाव में प्रतीक भूषण को 58254 वोट मिले. जबकि बसपा प्रत्याशी को 46576 मत मिले. इस तरह 11678 मतों के अंतर से भाजपा ने जीत दर्ज की।

LIVE TV