
नई दिल्ली: देश में कोरोना के कहर के चलते हर क्षेत्र में मंदी का आसर देखने को मिल रहा है। मंगलवार के बाद बुधवार को भी सोने की कीमतों में गिरावट आई है।

बता दें पिछले महीने की आसमान छुती ऊंचाई से सोने के दाम अब भी करीब 6000 रुपये प्रति दस ग्राम नीचे हैं। 7 अगस्त को एमसीएक्स पर सोने के दाम 56,000 रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गए थे। वहीं, सर्राफा बाजार में दाम 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंचा था। इसके अब 51 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर है। इस लिहाज से 99.9 फीसदी वाले शुद्ध सोने के दाम 5000 रुपये प्रति दस ग्राम तक कम हो गए है।
बात करे पिछले कारोबारी सत्र कि तो चांदी 67,387 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही थी। दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 672 रुपये की गिरावट आई, जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हुई बिकवाली के रुख को दर्शाता है।