Glowing Skin tips:सर्दियों में स्किन के रूखेपन से हैं परेशान, अपनाए यें घरेलू नुस्खे
सर्दियों में रूखी स्किन की समस्या बहुत ही आम हो जाती है। ऐसे में सभी किसी ऐसी चीज की तलाश में रहते है जिससे कि उनको इस समस्या से निजात मिल सके। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कि आपको रूखी स्किन की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। ड्राई स्किन के कारण कई समस्याएं हो सकती है जैसे कि स्किन का लचीलापन गायब होने लगता है जिससे चेहरे पर छाइयां, फाइनलाइन आदि नजर आने लगते हैं। साथ ही कई लोगों को चेहरे पर पिगमेंटेशन और दाग धब्बे की शिकायत होती है ऐसे में मक्खन आपको इन सारी समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है। मक्खन सेहत के साथ ही स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है।
यदि आप अपनी स्किन पर मक्खन का इस्तेमाल करते है तो आपकी त्वचा नेचुरली फ्लेक्सिबल और ब्राइट हो सकती है। अगर आपके चेहरे पर ड्राइनेस की वजह से खुजली और इर्रिटेशन हो रही है तो भी मक्खन आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। इसका आपकी स्किन पर कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है। बटर में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग गुण होता है। इसमें विटामिन-ए भी मौजूद होता है जो मिलकर स्किन के कोलेजन को प्रोटेक्ट करता है। आप बहुत ही आसान तरीकों से इन सारे फायदों का अपना सकते हैं।
मक्खन के लाभों का लुफ्त उठाने के लिए आपको एक कटोरी में एक चम्मच घर का बना ताजा मक्खन लेना होगा। अब इसमें पका हुआ एक केला मिला लें। फिर इसे अच्छी तरह से मैश करके अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें और सूखने के लिए छोड़ दें। 15 मिनट के बाद इसे धो लें और मॉश्चरााइजर लगा लें। बटर और केले का कॉम्बिनेशन आपकी स्किन को एक प्राकृतिक ग्लो देगा। इसके अलावा आप मक्खन को दो और तरीको से भी अपना त्वाचा पर इस्तेमाल कर सकतें है। उसके लिए आपको एक कटोरी में एक चम्मच ताजा मक्खन लेना होगा और उसमें एक चम्मच गुलाबजल मिलाए और इसे तब तक फेटें जबतक की ये पेस्ट जैसा ना बन जाए। अब इसे चेहरे पर अप्लाई करें और आधे घंटे तक चेहरे पर छोड़ दें। फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें। आपकी स्किन हेल्दी रहने के साथ-साथ डेड स्किन सेल्स से भी फ्री हो जाएगी।
आप मक्खन को एक और तरीके से भी इस्तेमाल कर सकतें है उसके लिए आपको एक कटोरी में खीरे की एक प्यूरी बनानी होगी। इसमें से दो चम्मच रस लें और उसे घर के बने हुए बटर में मिलाएं। इन्हें अच्छी तरह फेंटने के बाद चेहरे पर अप्लाई करें। 15 मिनट बाद इसे धो लें। अगर आपकी स्किन पर रेडनेस की शिकायत रहती है तो वो भी ठीक हो जाएगी।
यह भी पढ़े : क्या आप जानते हैं कि आपकी किन आदतों की वजह से आपके बाल झड़ते है, इस तरह से करें बचाव