अमेरिका ने भारतीय मूल के ‘जिहादी जॉन’ को घोषित किया ग्लोबल आतंकी

नई दिल्ली: अमेरिका ने भारतीय मूल के आईएस आतंकी भारतीय मूल के सिद्धार्थ धर उर्फ अबु रुमायशाह को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया है। मंगलवार को अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने जान और उसके साथी आतंकी अब्देलतीफ गैनी के साथ ग्लोबल आतंक करार दिया है

जिहादी जॉन

आईएस का सदस्य बनने से पहले भारतीय मूल के सिद्धार्थ ने मुस्लिम धर्म अपनाकर अपना नाम अबु रुमायशाह रख लिया।

ब्रिटिश आतंकी संगठन अल मुहाजिरोन को ज्वॉइन कर 2014 में यूके में एक मामले में बेल मिलने के बाद वह कस्टडी से बाहर निकला था। जिसके बाद वह अपने परिवार के साथ सीरिया का रुख कर खुंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो गया था।

यह भी पढ़ें:- ट्विटर की विस्तार योजना को करारा झटका, सीओओ ने छोड़ दिया साथ

उसने संगठन में खुद को मजबूत बनाते हुए आईएसआईएस के सदस्य मोहम्मद इमवाजी की जगह ली। मालूम हो कि मोहम्मद इमवाजी एक ड्रोन स्ट्राइक में मौत के घाट उतारा गया था

आपको बता दें कि जिहादी जॉन भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक सिद्धार्थ धर है। 10 साल पहले हिंदू से मुसलमान बनकर अबु रुमायसाह के नाम से घूम रहा है। जिसको अब अमेरिका ने आतंकवादी घोषित करार दिया है।

LIVE TV