सब कुछ छुपा लेगा स्पेशल स्क्रीन वाला ये स्मार्टफोन

Ghost Phoneआपके स्मार्टफोन में कोई झांके, तो यकीनन पसंद नहीं आएगा। लेकिन अब इस मुश्किल से निपटने वाला नया फोन आ गया है। तुर्की इन्वेन्टर सलल गोजर ने ऐसा स्मार्टफोन बनाया है जिसे Ghost Phone नाम दिया गया है।

Ghost Phone में कमाल का फीचर

इस फोन को उसके यूजर के अलावा कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता है। जी हाँ! सलल गोजर ने कमाल एक फीचर बनाया है। इसे प्राइवेसी के लिहाज से काफी शानदार माना जा रहा है।

यह फीचर सलल ने मात्र चार महीनों में तैयार किया है। इसके लिए उन्होंने आई फोन पर एक स्पेशल स्क्रीन का इस्तेमाल किया है। इस स्क्रीन को देखने के लिए एक खास चश्मे का इस्तेमाल किया जाता है।

सलल इस फोन को सी. कॉजर आई का नाम देना चाहते हैं। वैसे इसे Ghost फोन भी कहा जा सकता है, भूत भी तो कुछ खास को ही दिखाई देते हैं न।

सलल का कहना है कि इस तकनीक के लिए अगर कोई फंडिंग में उनकी मदद करता है तो वे इस प्रोजेक्ट को आगे तक लेकर जायेंगे।

वे इस फीचर में ऑन-ऑफ बटन भी जोड़ना चाहते हैं। इससे यूजर डिसाइड कर सकेंगे कि वह इस फीचर को एक्टिवेट करना चाहते हैं या नहीं।

सलल के अनुसार फोन को एक चिप के जरिये मोडिफाई किया गया है। इस चिप के कारण फोन की स्क्रीन वाइट हो जाती है। एक दूसरी चिप चश्मे से कनेक्ट होगी। जिससे जो व्यक्ति चश्मे को पहने हुए वो ही फोन की स्क्रीन देख पाएगा।

यह फोन बेहद कमाल है। लेकिन फिलहाल इसके बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं है। न ही इस बात की जानकारी है कि यह मार्केट में कब तक उपलब्ध होगा।

LIVE TV